
KUK NGO
कल रात एक रिक्शा वाले से बात हुई कोरोना वायरस
Updated: May 8, 2020
येही समय हैं देश भगती दिखाने का और देश वासियों के साथ खड़े होने का !

कल रात एक रिक्शा वाले से बात हुई कोरोना वायरस के चलते लोग बाहर जाने से परहेज़ कर रहे है स्कूल कॉलेज बंद होगए है जो की अच्छी बात भी है पर इस वजह से रिक्शा वालों को बिलकुल काम नहीं मिल रहा ,दवाइयाँ महेंगी होगी है और पैसे है नहीं बहुत दिक़्क़त हो रही है , हमारी आप सबसे हाथ जोड़कर विनती है कोई ग़रीब मिले तो हालचाल पूछ लेना कोई मुसीबत मे हो तो मदद कर देना , येही समय हैं देश भगती दिखाने का और देश वासियों के साथ खड़े होने का ! जय हिन्द Kuk Ngo Khushi Unnti Kendra