
KUK NGO
अफवाओं पर ध्यान ना दें डरना नहीं हमें लड़ना है
आज ख़ुशी उन्नति केंद्र संस्था और श्री कृष्णा इंटरप्राइजेज ने मिलकर वर्कशॉप रेलवे स्टेशन यमुनानगर पर फ्री मास्क बांटे !


ख़ुशी उन्नति केंद्र के अध्यक्ष गौरव चौधरी जी ने लोगो से अपील की की वो अफवाओं पर ध्यान ना दें ,यमुनानगर मे एक भी कोरोना केस अभी तक नहीं मिला है इसके साथ ही सोसल मीडिया अफ़वा फ़ैलाने वाले लोगो से भी अपील की है की वो जनता को इतना भी ना डराए की वो कोई किसी की मदद के लिए भी बहार ना आए हमे डरना नहीं है हमे लड़ना है , मास्क लगाए और हाथ धोते रहे साथ ही अपने शरीर का ध्यान रखे अच्छा भोजन करे जिससे आपका इम्यून सिस्टम अच्छा रहेगा ! श्री कृष्णा इंटरप्राइजेज के डायरेक्टर दीपांशु मल्होत्रा ने कहा की आज के समय में जहाँ महामारी कोरोना वायरस के कारण लोगों को जागरूक करना चाहिए, वही हमारे ही समाज के कुछ लोग इस चीज़ का नाजायज़ फ़ायदा उठा रहे हैं इस माहोल को देखते हुए हमने यह फैसला लिया की हम मुफ्त में मास्क बांटेगे और लोगों को जागरूक करेंगे और हम सभी लोगो से यह अपील करते है की यह समय मुनाफा कमाने का नहीं बल्कि एकता दिखाने का है इस मौके पर अभिषेक आकाश चिराग शुभम आदित्य उपस्थित रहे !